पीड़ित महिला ने न्याय पाने के लिए बुलन्दशहर एसएसपी का खटखटाया दरवाजा
शिकारपुर : क्षेत्र के गांव सैहतपुर बैरी निवासी महिला रमा शर्मा पत्नी पवन शर्मा, ने शिकारपुर पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लगाते हुए बुलन्दशहर एसएसपी का दरवाजा खटखटाया है और न्याय की गुहार लगाई है पीड़िता रमा शर्मा, ने बताया कि दिनांक 06/11/2019 को जेठ चेतन शर्मा पुत्र रामेश्वर, अज्ञात लोगों के साथ आया ने पीड़िता की जमीन पर कब्जा करने लगा पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उसने जान से मारने की नियत से हमला भी किया इसकी सूचना पीड़िता ने डायल सौ नम्बर पुलिस को दी डायल सौ नम्बर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शान्त कर दिया और थाना जाने की सलाह दी पीड़िता ने उक्त मामले की शिकायत शिकारपुर कोतवाली में जाकर की शाम को मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को धमकाने की वजह पीड़िता को ही गलत बताते हुए धमकाकर वापस आ गए उसके बाद पीड़िता जब शाम को अपने घर से घेर में शौचालय के लिए जा रही थी तो उसी दौरान पीड़िता जेठ चेतन शर्मा, ने उसे पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा पीड़िता ने जब इसका विरोध किया और शोर मचाया तो वह भाग गया इसकी सूचना शिकारपुर पुलिस,शिकारपुर क्षेत्राधिकारी, को दी शिकारपुर कोतवाली,और क्षेत्राधिकारी कार्यालय, के कई चक्कर काटने के बावजूद भी पीड़ित महिला को कोई न्याय नहीं मिला इसके बाद पीड़ित महिला ने बुलन्दशहर एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है।