बुलन्दशहर : जिला पंचायत के सभागार में जनपद के प्रभारी मंत्री एवं परिवहन मंत्री उ.प्र. अशोक कटारिया द्वारा जिला योजना समिति की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए, विभिन्न योजनाओं में अवमुक्त धनराशि से किये गये कार्याे की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि समय के अन्तर्गत कार्यो को पूरा करें और अवशेष धनराशि का सुदप्रयोग करते हुए निर्धारित लक्ष्यों की पूर्ति सुनिश्चित करें उन्होंने कहा कि शासकीय योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाये जाने का कार्य अधिकारियों का है, और इन कार्यो में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी सक्रियता के साथ अपने कार्यो को सम्पादित करें उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाये उन्होंने विभागीय कार्यो को उत्साहपूर्वक एवं पूर्ण मनोयोग से पूरा करें और अपने कत्र्तव्यों के प्रति सजग रहे उन्होंने बैठक में कृषि,गन्ना,पशुपालन दुग्ध विकास सहाकरिता वन विभाग ग्राम्य विकास ग्रामीण आवास लघु सिंचाई लो.नि.वि., ग्रामीण अभियंत्रण सेवा एवं प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के साथ-साथ प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं समाज कल्याण महिला कल्याण आदि विभागों की योजनाओं की समीक्षा करते हुए अवमुक्त धनराशि का सदुप्रयोग समय के अन्तर्गत करने के निर्देश दिये उन्होंने कहा कि जिन विभागों की धनराशि व्यय करने के लिए अवशेष है उसको वर्तमान वित्तीय वर्ष में प्रस्तावित एवं स्वीकृत कार्यो को पूर्ण कराते हुए व्यय करना सुनिश्चित करें उन्होंने बैठक में गलत रिर्पोर्टिंग करने वाले अधिकारियों को सचेत करते हुए कहा कि भविष्य में गलत रिपोर्ट देने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी
बैठक में गन्ना मूल्य भुगतान के सम्बन्ध में भी उपस्थित जनप्रतिनिधियों में विधायकों द्वारा गन्ने का भुगतान नहीं होने की समस्याओं को प्रस्तुत करने के पर जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, द्वारा बताया गया कि जनपद की तीन चीनी मिलों द्वारा भुगतान किया गया है और वेब शुगर मिल बुलन्दशहर से भुगतान कराने का प्रयास किया जा रहा है लो.नि.वि. को निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद में 28 जनवरी को गंगा यात्रा का आयोजन होना है अतः गंगा यात्रा के मार्गो की सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाये बैठक में सासंद डाॅ. भोला सिंह सहित विधायक श्रीमती विमला सोलंकी,श्रीमती डा.अनिता लोधी राजपूत,देवेन्द्र सिंह लोधी,संजय शर्मा, एवं विजेन्द्र सिंह खटीक,जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार,सीडीओ सुधीर कुमार रूंगटा,एसपी देहात हरेन्द्र सिंह, सहित जिला योजना समिति के सदस्यों सहित सम्बन्धित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।