गाजियाबाद : पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक जनपद हापुड़ के पर्यवेक्षण तथा पुलिस उपाधीक्षक गढ़मुक्तेश्वर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक गढ़मुक्तेश्वर के द्वारा मय हमराह फोर्स व आबकारी निरीक्षक श्रीमति सीमा कुमारी व मय हमराही आबकारी फोर्स संयुक्त रुप से चैकिंग में मामूर था। मुखबिर सूचना मिली कि नये गांव में कुछ अभियुक्तो द्वारा अवैध शराब की भट्टी चलाकर अवैध शराब तैयार की जा रही है सूचना पर यकीन कर हम लोग मौके पर पहुचें तो नये गांव के जंगल में शीशपाल के खेत के पास चार लोग दो अलग अलग भट्रियों को संचालित कर अवैध शराब बना रहे थे मौके पर ही पहली भट्टी के निकट अभियुक्त भुपेन्द्र पुत्र निरंजन नि0 नया गांव थाना गढमुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त जागन पुत्र नौबत निवासी उपरोक्त फरार हो गया। तथा अभियुक्त के कब्जे से 90 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा 900 लीटर लाहन मौके पर नष्ट कर अभियुक्तगण के विरुद्ध मु0अ0सं0- 101/2020 धारा-60(2) आ0अधि0 कायम किया गया। दूसरी भट्टी के निकट अभियुक्त किशनपाल पुत्र विजय नि0 नया गांव थाना गढमुक्तेश्वर को गिरफ्तार किया तथा एक अभियुक्त फरार हो गया। तथा अभियुक्त के कब्जे से 80 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा 600 लीटर लाहन मौके पर नष्ट कर मु0अ0सं0102/2020 धारा-60(2) आ0अधि0 कायम किया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर, एसएसआई अजय कुमार, एसआई प्रीतम सिंह, एसआई विनोद कुमार व कां0 90 विवेक चौधरी थे तथा आबकारी टीम में आ0नि0 श्रीमति सीमा कुमारी, एचसी विरेन्द्र कुमार, एचसी रामचन्द्र व कां0 चन्द्रबोस थे।
अवैध कच्ची शराब बनाने वाले गिरफ्तार, माल बरामद