चालान के नाम पर बीमार महिला को घंटों सड़क पर बिठाया
बुलन्दशहर : औरंगाबाद कोतवाली क्षेत्र का यहीं की कोतवाली में तैनात है दरोगा ओमपाल सिंह, चालान के नाम पर अस्पताल से छुट्टी लेकर लौट रही एक बाइक सवार बीमार महिला को रोका और स्कूल से प्रवेश पत्र लेकर लौट रहे छात्रों को भी चालान के नाम पर किया प्रताड़ित दरअसल मामला बुलन्दशहर के थाना औरंगाबाद के गांव इलना का है जहां पर दरोगा ओमपाल सिंह वाहनों की चैकिंग के नाम पर लोगों को प्रताड़ित कर रहा था औरंगाबाद से दवाई लेकर लौट रही एक बीमार महिला को गाड़ी के कागज दिखाने के नाम पर दरोगा ने घंटो सड़क पर बिठाए रखा महिला के हाथ में निडिल भी लगी हुई थी बीमार महिला गिड़गिड़ाती रही लेकिन दरोगा का दिल नही पसीजा बात यहीं खत्म नही होती है कल से यूपी बोर्ड की परीक्षा शुरू हो रही हैं प्रवेश पत्र लेकर लौट रहे एक लोकल एरिया के छात्र को भी दरोगा के कानून का शिकार होना पड़ा गाड़ी के कागज दिखाने को लेकर छात्र को भी घंटो बैठाए रखा लेकिन सबसे खास बात ये थी कि पास से सैकड़ों अन्य वाहन भी गुजर रहे थे लेकिन दरोगा ने उन्हें रोकने की जहमत तक नही उठाई जब ग्रामीणों ने दरोगा जी से चेकिंग के आदेश के बारे में पूछा तो दरोगा जी ने वहां से खिसकने में ही भलाई समझी लेकिन सबसे दिलचस्प बात ये रही कि दरोगा जी खुद बिना हेलमेट के ही बाइक चला रहे थे।