बुलन्दशहर : खुर्जा ए.के.पी. पी.जी. कालेज, खुर्जा में साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद के तत्वावधान में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद छात्राओं ने फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए कालेज की प्राचार्या डाॅ. शशिप्रभा त्यागी, ने साहित्यिक सांस्कृतिक परिषद द्वारा सत्र 2019-20 में आयोजित चित्रकला लोकनृत्य पोस्टर प्रतियोगिता कलश सजाओ थाल सजाओ एवं रंगोली सजाओ जैसी प्रतियोगिताओं में विजयी रही छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया उन्होंने कहा कि छात्राओं को पढ़ाई के साथ-साथ रचनात्मक प्रतियोगिताओं में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनके बौद्धिक विकास के साथ-साथ कला कौशल के प्रति उनका रूझान बढ़े सभी प्रतियोगिताओं का संयोजन परिषद प्रभारी डाॅ. बीना माथुर, के नेतृत्व में हुआ इसके बाद छात्राओं ने विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें बीए द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं को भावुकतापूर्ण विदाई दी बीए तृतीय वर्ष की छात्राओं ने जहां एक गीत गुरू ब्रहमा, गुरू विष्णु प्रस्तुत किया वहीं ‘तुझमें है रब दिखता गीत पर ग्रुप डांस प्रस्तुत किया इस मौके पर डाॅ. सुषमा गौतम, श्रीमती नीलू सिंह, डाॅ. रेखा चैधरी, डाॅ. राधिका देवी, डाॅ. अनामिका द्विवेदी, श्रीमती एकता चैहान, डाॅ. गीता सिंह, श्रीमती शर्मिष्ठा भड़ाना, श्रीमती रेखा कुमारी, श्रीमती सुनीता शर्मा, श्रीमती नूतन बझे सहित समस्त कर्मचारी एवं छात्राएं मौजूद रहीं।
एकेपी पीजी कॉलेज में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया