गौतमबुधनगर कर्नल चमन सिंह का किया भव्य स्वागत

गौतमबुधनगर : क्षेत्र के ग्राम सीदीपुर मैं कर्नल चमन सिंह का सभी ग्राम वासियों ने किया भव्य स्वागत कर्नल चमन सिंह के गाइडलाइन के द्वारा ग्राम सीदीपुर में जगपाल के पुत्र आकाश का आर्मी में सलेक्शन हो जाने पर सभी ग्रामवासी ने खुशी- के साथ अपने साठे चौरासी के कर्नल चमन सिंह का डीजे के साथ भव्य स्वागत किया गया ! कर्नल चमन सिंह  का कहना है, कि मैं अपने क्षेत्र के हर एक गांव के एक एक को आर्मी में देखना चाहता हूं अपनी मेहनत और लगन के साथ परिश्रम करते रहें सफलता अवश्य मिलेगी सभी बच्चों को बहुत ही अच्छी तरीका से गाइडलाइंस देने का कार्य समय-समय पर करता रहूंगा अवसर पर घनश्याम सिंह सिसोदिया, सुधीर तोमर ,डॉक्टर रामवीर सिसोदिया, रेस पाल सिंह तोमर, प्रवेश राघव, धर्मेंद्र सिसोदिया, मीडिया प्रभारी मनोज तोमर, बॉबी  सिसोदिया ठेकेदार, ललित राणा, कृष्ण, बीरबल देशराज प्रेम कालू  शिवचरण, सोनू मोनू रोहित, रजत, अमर, धर्मवीर, धर्म सिंह, देवेंद्र, सतपाल, आदि लोग उपस्थित रहे।