कानपुर निवासी महिला का बैग जल्दबाजी में बुलंदशहर मलका पार्क मैं रह गया एसएसपी ने ढूंढबाकर कराया वापस

एसएसपी बुलंदशहर संतोष कुमार सिंह अपने कार्य व इमानदारी से पहचाने जाते हैं किसी परिचय के मोहताज
 
बुलन्दशहर : वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, रिजर्व पुलिस लाइन स्थित सम्मेलन कक्ष में प्रैस वार्ता कर रहे थे कि उसी समय एक महिला द्वारा एसएसपी महोदय के सीयूजी नम्बर पर काॅल पर बताया गया कि वह कानपुर की रहने वाली है तथा किसी कार्य हेतु बुलन्दशहर आयी थी । और कालाआम चौराहे के निकट मलका पार्क में स्थित वाॅशरूम में गयी थी जहां पर जल्दबाजी में अपना बैग भूल गयी है परन्तु महिला बुलन्दशहर से आगरा पहुंच चुकी थी और बहुत परेशान एवं घबरायी हुई थी। बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, द्वारा तत्काल अपने पीआरओ उ.नि. अजीत कुमार, को महिला के बैग को तलाश करने हेतु मलका पार्क भेजा गया जिस पर उ.नि. अजीत कुमार, द्वारा तत्काल मलका पार्क के वाॅशरूम में पहुंचकर महिला के बैग को बरामद किया गया बैग को चैक करने पर पाया गया कि महिला का सम्पूर्ण सामान व नकदी बैग में यथावत मौजूद है। महिला को उसके बैग मिलने की जानकारी दी गयी जिस पर महिला द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय का धन्यवाद देते हुए आभार प्रकट किया गया।