ताबड़तोड़ गोलियों से दहला कैलावन गांव

पुर्व ग्राम प्रधान संजय शर्मा की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या


सोमवार को मृतक संजय शर्मा का शव सड़क पर रखकर ग्रामीणों ने बदायूं स्टेट हाईवे को किया को किया जाम आलाधिकारियों ने गांव में पहुँचकर लिया घटना स्थल का जायजा अधिकारियों के आश्वासन के बाद खोला जाम


शिकारपुर : कैलावन पूर्व प्रधान की शनिवार की दोपहर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप गांव के शिकारपुर ब्लॉक के प्रमुख रह चुके हैं मुकेश पंडित पर लगा है देर शाम तक इस मामले में मुकदमा हो गया है मृतक का तहेरा भाई भी हाथ में गोली लगने से घायल हुआ है कैलावन निवासी 45 वर्षीय संजय शर्मा उर्फ संजू सपा के जिला सचिव और कैलावन गांव के प्रधान रह चुके हैं पूर्व विधायक गुड्डू पंडित के पीआरओ भी रहे रविवार को गांव कैलावन में प्रकाश और उदयवीर शर्मा के यहां लड़कियों की शादियां थी संजय शर्मा, इन शादियों में कन्यादान करने के लिए बाइक से जा रहे थे जबकि शिकारपुर ब्लॉक के पूर्व प्रमुख मुकेश पंडित अपने करीब आधा दर्जन साथियों के साथ कन्यादान करके लौट रहे थे रास्ते में संजय शर्मा की बाइक पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश पंडित से टकरा गई इसके बाद दोनों में झगड़ा हो गया आरोप है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश पंडित ने संजय शर्मा को तीन गोली मार दी फायरिग की आवाज सुनकर आए संजय शर्मा के तहेरे भाई चेतन को भी हाथ में गोली लग गई संजय शर्मा, की मौके पर ही मौत हो गई एसडीएम शिकारपुर व बुलन्दशहर एसपी देहात, सलेमपुर, अहमदगढ़, शिकारपुर जहाँगीराबाद डिबाई पहासू छतारी थानों की फोर्स के साथ गांव में पहुंचे और मामले की जांच की,


ग्रामीणों का कहना है कि संजय शर्मा इस बार भी ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था जबकि पूर्व ब्लॉक प्रमुख ने किसी दूसरे को चुनाव लड़ाया था संजय शर्मा, चुनाव हार गया था दोनों पक्षों में तभी से रंजिश थी । 
कैलावन गांव में रविवार को पूर्व ब्लाक प्रमुख के द्वारा ताबड़तोड़  गोलियां चलाई गई इसके बाद गांव में दहशत का माहौल हो हो गया आसपास के लोग अपने घरो  में दुबक गए गांव में चर्चा है कि अब यह रंजिश और बढ़ सकती है हालांकि एसपी क्राइम शिवराम यादव, का कहना है कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए स्वाट और थाना पुलिस को लगाया गया है रविवार को घटनाक्रम में बहाना बाइक टकराने का हुआ है जबकि पूर्व ब्लाक प्रमुख अपने मन में चुनावी रंजिश पाले हुआ था मृतक के चेहरे भाई चेतन की मानें तो सपा के पूर्व सचिव संजय शर्मा की बाइक की हैंडल मामूली रूप से पूर्व ब्लाक प्रमुख के हाथ में लग गई इस पर पूर्व ब्लाक प्रमुख ने हथियार निकाल लिया और तार तार चार गोलियां मार दी उनके साथ चार से पांच युवक भी थे जिनके सभी के हाथों में हथियार था बताया गया है कि जिस समय ब्लॉक प्रमुख चुनाव हुआ था उस समय संध्या शर्मा आरोपी मुकेश पंडित के खिलाफ रह रहा था तभी से पूर्व ब्लाक प्रमुख संजय शर्मा से रंजिश रखने लगा था। 
एसपी देहात हरेन्द्र कुमार, ने बताया कि मौके से पुलिस को 315 बोर के तीन खोखे मिले हैं इसमें साफ है कि गोली के ही लोगों ने चलाई है एक व्यक्ति ने 315 बोर में केवल एक ही गोली चला सकता है जब तक वह दूसरा कारतूस भरे गा तो घायल भाग भी सकता है इसलिए अनुमान है कि किसी अन्य भी गोली चलाई है कि एक परिवार फ़िलहाल चार से पांच लोगों का नाम बता रहा है।  
चश्मदीद चेतन का कहना है कि पूर्व ब्लॉक प्रमुख मुकेश पंडित ने अपने साथियों के साथ संजय शर्मा को गोली मारी है अभी तहरीर नहीं मिली है आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है हरेन्द्र कुमार, एसपी देहात । 
वही सोमवार को शव का पोस्टमार्टम होकर जैसे ही गांव में पहुँचा तो गुस्साए ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया घण्टो की कड़ी मशक्कत के बाद जाम खोला गया उधर परिवार वालों ने आरोपियों की गिरफ्तारी 24 घण्टे के अंदर तथा शस्त्र लाइसेंस रद्द करने के आश्वासन पर ग्रामीणों ने खोला जाम केलावन गांव को छावनी में पुलिस बल ने तब्दील कर रखा था ग्राम प्रधान के अंतिम संस्कार में भारी संख्या में भीड़ जुटी थी फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये टीम लगा दी गयी है जल्दी ही हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया जायेगा वही गांव में सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है आलाधिकारी ले रहे है पल पल की खबर इस घटना से परिवार वालों का रोरो कर बुरा हाल है गांव में घटना से शोक की लहर दौड़ी हुई है।