तीस पेटी अवैध शराब के साथ एक शराब तस्कर को किया गिरफ्तार  

शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उमेश कुमार पाण्डेय, एस आई सतेन्द्र कुमार, ने बीती रात्रि गश्त चैकिंग के दौरान शिकारपुर सलेमपुर तिराहे से बीती रात्रि एक शराब तस्कर को अवैध शराब सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। शिकारपुर कोतवाली कोतवाली प्रभारी उमेश कुमार पाण्डेय, एस आई सतेन्द्र कुमार, ने बताया कि बीती रात्रि सलेमपुर तिराहे पर तेज गति से एक कार आती हुई  दिखाई दी जब उसे रोका और चैकिंग की तो उससे तीस पेटी क्रेजी रोमियो हरियाणा मार्का बरामद हुई सतेन्द्र कुमार, ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर का नाम विकास राठी पुत्र वीरेन्द्र राठी निवासी झज्जर हरियाणा, का है जो पानीपत से इस शराब को लेकर बुलन्दशहर से जहांगीराबाद डिबाई क्षेत्र में शराब की तस्करी के लिए जा रहा था उसके खिलाफ सक्षम धाराओ में मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही है गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई सतेन्द्र कुमार, एस आई राजेन्द्र सिंह, सिपाही रोहित शर्मा, अनुज कुमार, नीरजपुरी, राजीव त्यागी, आदि शामिल रहे।