शादी की खुशी किस तरह बदली मातम में
उन्नाव : ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर बाइक सवार युवक की जगह पर ही दर्दनाक मौत । बताया जा रहा है कि भाई की बरात से रात में घर वापस आ रहे युवक की टक्कर होने से मौके पर मौत हो गई। उन्नाव से पुरवा रोड ओरहर मोड़ धर्म कांटा के पास एक ट्रक ने टक्कर मारी युवक की जगह पर हो गई मौत, युवक अपने भाई के बरात से रात में 12:00 बजे वापस अपने घर को आ रहा था रास्ते में दही चौकी के आगे ओरहर मोड़ धर्म कांटा के पास जो की भूसी से लदा ट्रक युवक को टक्कर मार वहां से भाग निकला वहीं पर कुछ बराती जो कि पीछे से आ रहे थे। उन्होंने युवक को रोड पर पड़ा देखा तो उस ट्रक का पीछा करके कंपनी के पास जा पहुंचे और कंपनी के कुछ कर्मचारी और सिक्योरिटी गार्ड से पूछा कि अभी अभी जो भूसी का ट्रक आया है उसने एक बाइक को टक्कर मार दी जिसकी जगह पर मौत हो गई वह यहां पर आया है। सिक्योरिटी गार्ड चौकन्ना हो गया और कहने लगा यहां पर ऐसा कोई ट्रक नहीं आया है जिस ने टक्कर मारी हो वहां पर मौके पर अजगैन थाने की पुलिस पहुंची और छानबीन चालू कर दी और लाश को पोस्टमार्टम ले जाने के लिए तैयारी कर रहे थे। तभी सारे बराती जो लौट कर आ रहे थे सारे वहीं एकजुट हो गए, और कहने लगे कि पहले लाश को पोस्टमार्टम के लिए नहीं जाने देंगे जब तक कि ट्रक की छानबीन नहीं हो जाती अजगैन थाना पुलिस कर्मचारी और दरोगा खेड़ा चौकी के कुछ पुलिस कर्मचारी वहां पर मौजूद थे। पुलिस वाले उसी युवक को साथ ले गए जिस ने ट्रक को देखा था और फैक्ट्री के अंदर ले जाने के बाद उसकी छानबीन कराई और उस युवक ने ट्रक को पहचान लिया और कहने लगा कि यही ट्रक है जिसने युवक को टक्कर मारी और जगह पर मौत हो गई । युवक का नाम संतोष कुमार पुत्र नन्हाक़ऊ ग्राम गयादीन खेड़ा पोस्ट बिछिया जिला उन्नाव का रहने वाला था। और एक्सीडेंट होने के बाद उसके परिवार के लोग और गांव के लोग कंपनी पर पहुँच गये जिस युवक की मौत हुई है उस युवक के चार छोटे बच्चे हैं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।