नई दिल्ली : कर्नाटक के कलबुर्गी में कोरोना वायरस से 76 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत होने की खबर है। सऊदी अरब से लौटे इस व्यक्ति की मृत्यु की केंद्र सरकार ने अधिकारिक पुष्टि कर दी है। कोरोना के आतंक के चलते दिल्ली के सभी सिनेमा घरों को 31 मार्च तक के लिए बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। स्कूल, काॅलेज भी बंद कर दिए गए हैं तथा राष्ट्रपति भवन को पब्लिक के लिए बंद कर दिया गया है।
देश में कोरोना वायरस के 73 मरीज होने की बात कही गई है। छत्तीसगढ़ में भी 31 मार्च तक स्कूल, काॅलेज बंद रहेंगे। फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि बचाव ही सबसे बढ़िया उपाय है। उन्होने सफाई रखने तथा बार-बार साबुन से हाथ धोने की लोगों से अपील की। कोरोना के आतंक के चलते नमस्ते करने का चलन बढ़ा।
भारत में कोरोना से पहले मरीज की मृत्यु