भ्रष्टाचार के आरोप में चौकी प्रभारी पर एसएसपी ने मुकदमा दर्ज करने के दिए आदेश

बुलन्दशहर : रामशरण पुत्र बदरी प्रसाद निवासी ग्राम बिचौला थाना खुर्जा देहात, बुलन्दशहर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय के समक्ष उपस्थित होकर प्रार्थना पत्र दिया कि चौकी प्रभारी धराऊ थाना खुर्जा देहात उ0नि0 विजय कुमार राठी द्वारा वारंट बताकर उसके पुत्र भूपेन्द्र उर्फ बिक्की को चौकी ले जाकर झूठे मुकदमे का भय दिखाकर दो लाख रुपये की मांग करना एवं 10,000 रुपये लेकर छोडना, बाद में 5,000 रुपये और ले लेना और शेष रुपये देने के लिए लगातार दबाव बनाना एंव न देने पर झूठे मुकदमें में फसाने की धमकी देने के आरोप लगाये गये तथा वादी द्वारा उक्त उ0नि0 विजय कुमार राठी से हुई वार्तालाप की आॅडियों काॅल रिकाॅर्डिंग भी उपलब्ध करायी गयी। उक्त प्रकरण की प्राथमिक छानबीन,जांच अपर पुलिस अधीक्षक अपराध से कराये जाने पर आरोप प्रथम दृष्टया सत्य प्रतीत होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उ0नि0 विजय कुमार राठी प्रभारी चौकी धराऊ थाना खुर्जा देहात को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं। अभियोग की विवेचना क्षेत्राधिकारी कार्यालय सुश्री वन्दना शर्मा के सुपुर्द की गयी है।