दैनिक आज अलीगढ़ प्रभारी आर पी शर्मा के पिता के आकस्मिक निधन पर पत्रकारो में शोक व्याप्त

 पत्रकारो ने शोक सभा कर मृत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कर श्रधांजलि अर्पित की



बुलन्दशहर : पहासू दैनिक आज अलीगढ़ संस्करण प्रभारी आरपी शर्मा के पिता का शुक्रवार की रात 11 बजे हृदय गति रुक जाने से अचानक निधन हो जाने पर क्षेत्र के पत्रकारो में शोक व्याप्त हो गया सूचना पर पत्रकारो ने श्री शर्मा के पैतृक गांव पहुँचकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर भगवान से परिवार के लोगों को इस अशीम दुख को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। 
प्राप्त विवरणनुसार आगरा से प्रकाशित दैनिक आज अलीगढ़ संस्करण के प्रभारी मान्यता प्राप्त पत्रकार आरपी शर्मा के पिता श्री कुंवर पाल शर्मा का 75 वर्ष की आयु में कस्बा पहासू थाना क्षेत्र के गांव महुआ खेडा में घर के सामने ही हो रही भागवत कथा के अंतिम दिन सुनने के तत्पशचात अचानक से उनको कुछ बेचैनी से महसूस होने लगी जिस पर वह घर जाकर आराम करने के लिए चले गये परिवार जनों के भागवत कथा से लौटने पर उन्होंने केपी शर्मा, को बेहोश अवस्था मे पाया जिस पर परिजनों ने उनको तुरन्त डॉक्टरों को दिखाया डॉक्टरो ने चेकअप के बाद अचानक हृदय गति रुक जाने से उनकी मौत हो जाना बताया जिसको सुनकर परिजनो व गांव में एक दम शोक व्याप्त हो गया शनिवार की सुबह 11:30 बजे उनके ज्येष्ठ पुत्र आरपी शर्मा ने उनको मुखाग्नि दी उस समय क्षेत्र के दर्जनों व्यक्ति व पत्रकार मौजूद रहे जिसमे वीरेंद्र वैध जी, उमेश गौड़, राकेश सिंह, लवलेश रघुवंशी, पत्रकार फ़रीद अन्सारी, प्रशांत शर्मा, विजय राघव, सुभाष शर्मा, उपेन्द्र शर्मा, सुभाष यादव, सुनील राघव, पंकज शर्मा, डीके निगम, अनिल मीणा, मुकेश आर्य, अजय शर्मा, भानु प्रताप, राहुल राघव, अबरार सिद्दीकी,सतीश कुमार, विनय गंगल, गुड्डू राघव आदि ने दो मिनट का मौन धारण कर मृत आत्मा की शान्ति की भगवान से प्रार्थना की।