ग्रेटर नोएडा : औद्योगिक विकास प्राधिकरण द्वारा ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर ईकोटेक 12 व 16 सहित विभिन्न सेक्टरों में सड़कों की मरम्मत व रंगाई पुताई सहित विभिन्न विकास कार्य किए जाएंगे । इसके लिए 9290.84 लाख रुपए की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है। विकास कार्य को लेकर सीईओ नरेंद्र भूषण की अध्यक्षता में बैठक की गई , शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य पर जोर दिया गया। साथी प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण का कहना है कि ग्रेटर नोएडा का इंफ्रास्ट्रक्चर ही यहाँ की सबसे बड़ी पहचान है, इस पहचान को बनाए रखने के लिए प्राधिकरण द्वारा निरंतर प्रयास किया जा रहा है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का सुदृढ़ीकरण , रंग व पुताई आदि कार्य के लिए ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर इकोटेक 12, व 16 में 9290.84 लाख रुपए की लागत से होने वाले सात विकास कार्य को स्वीकृति प्रदान कर दी गई है।
ग्रेनो वेस्ट के विभिन्न सेक्टर में कराए जाएंगे विकास कार्य