जहाँगीरपुर थाने का इंस्पेक्टर बचन सिंह ने संभाला कार्यभार

 शान्ति सौहार्द के साथ मनाएं होली का त्यौहार होली पर शरारती तत्वों पर पुलिस की रहेंगी पैनी नजर


बुलन्दशहर : जहांगीरपुर थाने के नए थाना प्रभारी बचन सिंह ने चार्ज संभालने के बाद क्षेत्र में भ्रमण कर संभ्रांत लोगों की बैठक कर होली त्यौहार को शांतिपूवर्क मनाने की ग्रामीण जनता से की अपील मिली जानकारी के अनुसार खुर्जा तहसील के जहांगीरपुर थाने के नए थाना प्रभारी बचन सिंह ने चार्ज संभालने के बाद थाना क्षेत्र के गांवों में भ्रमण कर संभ्रांत लोगों की बैठक कर होली त्यौहार को शांतिपूर्ण बनाने की अपील की है उन्होंने असामाजिक तत्वों को चेतावनी देते हुए कहा है कि होली त्यौहार पर किसी व्यक्ति ने शराब पीकर उत्पात मचाया या माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा होली त्यौहार को सौहार्द पूर्व भाईचारे के साथ एक दूसरे के गले मिलकर प्रेम पूर्वक मनाएं 
उन्होंने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश करता है तो उसकी जानकारी हमको तुरन्त दें ऐसे लोगों खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी ।