बुलन्दशहर : खुर्जा नगर के सिटी स्टेशन रोड स्थित अंबेडकर नगर कॉलोनी के एनआर ओम सिटी कान्वेंट स्कूल में फेयरवेल पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 4 के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपने सीनियर कक्षा 5 के बच्चों को भावभीनी विदाई दी शिक्षिकाओं ने छात्राओं के समक्ष जीवन में मेहनत करने की बात कही और उन्हें हमेशा कामयाबी मिलने की उम्मीद जताई स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती हेमा सिंह, ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि जीवन में अनुशासन का विशेष महत्व है अनुशासन से ही कितनी भी कठिन मंजिल क्यों ना हो उसे सफलतापूर्वक प्राप्त किया जा सकता है उपप्रधानाचार्य अर्चना सिंह, ने बच्चों को शुभ आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम के अन्त में कक्षा 5 की कोमल को मिस फेयरवेल एवं आदित्य शर्मा को मिस्टर फेयरवेल का ताज पहनाया गया। जिसमें नीतू ठाकुर,सुधारानी,प्रांजल गुप्ता,किरण,कुमारी निशा, ज्योति,पूजा,प्रिया,सविता रानी,संतोष देवी, आदि लोग मौजूद रहे।
कोमल को मिस फेयरवेल व आदित्य शर्मा को मिस्टर फेयरवेल चुना गया