शिकारपुर : नगर के मौहल्ला चौक चैनपुरा में गत माह 14 जुलाई 2019 दहेज के लिए विवाहिता की हत्या किए जाने के मामले में पुलिस ने मृतका के ससुर को गिरफ्तार कर चालान किया एसओं सतेन्द्र कुमार, ने बताया कि आरोपी मृतका के नामजद सुसर श्रीपाल उर्फ श्याम सुन्दर पुत्र बालमुकुन्द को मुखबिर की सूचना पर पहासू अड्डे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया बता दें कि इससे पूर्व विवाहिता की हत्या के मामले में पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है गौरतलब है कि कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत नवादा निवासी नवीन पुत्र मलखान सिंह, ने बताया कि उसने अपनी बहन मधु की शादी छ : वर्ष पहले शिकारपुर में मौहल्ला चौक निवासी श्रीपाल सिंह के बेटे सोनू और देवेन्द्र के साथ की थी बताया गया कि शादी में सामर्थ्य अनुसार दान दे दिया गया था बावजूद इसके ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर उसकी बहन को प्रताड़ित करते थे आरोप है कि 14 जुलाई 2019 को दोपहर सुसरा लो एक राय होकर उसकी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी इसके बाद शव को फन्दे से लटका दिया एस आई मेजर सिंह विर्क, ने बताया कि आरोपी मृतका के ससुर श्रीपाल सिंह को मुखबिर की सूचना पर पहासू अड्डे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया अन्य आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
विवाहिता की हत्या में नामजद सुसर गिरफ्तार भेजा जेल