वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई भारत विकास परिषद बुलन्दशहर सेवार्थ शाखा की आज जनरल मीटिंग


बुलन्दशहर : भारत विकास परिषद सेवाथं शाखा के सदस्यों ने प्रांतीय निरीक्षक राहुल राठी प्राoसंoप्रौढ़साधना गौरव मित्तल, जिलाध्यक्ष वीएस सक्सेना, जिला सचिव दीपू गर्ग जिला म.सं. मधुबाला वर्मा की उपस्थिति में
आयोजित की गई
बैठक में बुलन्दशहर सेवार्थ शाखा के अध्यक्ष नीरज अग्रवाल सचिव गौरव गुप्ता कोषाध्यक्ष विकास ग्रोवर म.सं. सोनिया छाबड़ा के साथ-साथ शाखा से चन्द्रभूषण मित्तल, प्रवीण चन्द्रा, विकास छावड़ा, ललित सिंघल, कपिल अग्रवाल, अनिल बंसल, संजीव अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, प्रीति गुप्ता, डॉ. संगीता मित्तल, शालू ग्रोवर, प्राची अग्रवाल, सोनिया अग्रवाल, देवांश गुप्ता, आयुष ग्रोवर, आदि सदस्य सम्मिलित हुए जिला सचिव दीपू गर्ग, ने मीटिंग में उपस्थित सभी दायित्वधारियों का परिचय कराया राहुल राठी और सक्सेना ने कोविड-19 जैसी महामारी के चलते सेवार्थ शाखा द्वारा किए गए सेवा कार्यों की सराहना की जिला महिला संयोजिका मधुबाला वर्मा ने शाखा की मातृशक्ति से परिषद के कार्यों में समयानुसार संलग्न रहने का आह्वान किया अध्यक्ष नीरज अग्रवाल, ने इस वर्ष की कार्यकारिणी की घोषणा की
सचिव गौरव गुप्ता, ने सदस्यों से स्वास्थ्य और सकारात्मक मनोभाव से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त की विकास ग्रोवर, ने आगामी वर्ष की कार्य योजना बनाने तथा अन्य आवश्यक जानकारी दी गौरव मित्तल, और चन्द्र भूषण मित्तल, और सभी सदस्यों ने शाखा को और अधिक सुदृढ़ करने हेतु अपने विचार रखे ।