बुलन्दशहर : की अंबा एनक्लेव निवासी छात्र शुभम चौधरी पुत्र प्रवीण चौधरी दिल्ली यूनिवर्सिटी, के चुनाव में कार्यकारिणी पार्षद चुने गए हैं साथी छात्रों ने उन्हें फूल मालाओं से स्वागत किया दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्र संघ के हुए चुनाव में शुभम चौधरी, को कार्यकारिणी पार्षद (एग्जीक्यूटिव काउंसलर) चुना गया कार्यकारिणी पार्षद चुने जाने पर ऋषभ चौधरी,मोहित यादव,तरुण मलिक,गर्भित चौधरी,सत्यम,मयंक कुमार,उज्जवल चौधरी, और प्रियांशु अनजान, ने शुभम चौधरी, को फूल मालाओं से स्वागत किया शुभम चौधरी, श्री अरबिंदो कॉलेज मालवीय नगर दिल्ली में केंद्रीय पार्षद है।
बुलन्दशहर, का छात्र शुभम चौधरी एग्जीक्यूटिव काउंसलर चुना गया