शिकारपुर, राष्ट्रीय मानव अधिकार के पदाधिकारियों ने नगर कि गौशाला का जाना हाल


शिकारपुर : राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत के पदाधिकारियों ने नगर की गौशाला का जाना हाल-चाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा, अपने खेतों में से हरी सब्जी की एक गाड़ी भर कर लेकर गए और नगर कि गौशाला में गायों को खिलाई हरी सब्जी और गौशाला में रह रहे कर्मचारियों से पूछा कि गायों के लिए हरा चारा नहीं आता है कर्मचारियों ने बताया कि भाईसाहब हमसें तो सूखा भूसा खिलाने के लिए बोला है लाॅक डाउन में पहले आता था हरा चारा शाम के समय अब नहीं आता है राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं भ्रष्टाचार निवारण भारत के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश मीणा, ने नगर पालिका ईओ, से फोन पर बातचीत करीं और कहा कि शिकारपुर नगर कि गौशाला में हरा चारा गायों को खिलाने कि व्यवस्था नहीं है क्या नगर पालिका ईओ, ने कहां कि पहले तो हरा चारा खिलाया जाता था लेकिन अब लांक डाउन कि वजह से हरे चारे कि व्यवस्था नहीं हो पा रही हैं इस मौके पर अतुल चौधरी, मोहम्मद शाह, शेखर मिस्त्री, मुकेश आर्य, आदि कार्यकर्ता मौजूद रहें ।