समाज सेवी संस्था अल-फ़लाह ह्यूमैनिटी कॉउन्सिल ने आज प्राथमिक विद्यालय सेक्टर 22 में कक्षा 1से 5 तक के विद्यार्थियों के बीच ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन, क्राफ्ट मेकिंग ओर डांस प्रतियोगिता कराया, जिसकी थीम दिपावली के त्यौहार पर थी, इसमे करीब 150 बच्चो ने भाग लिया, प्रत्येक कक्षा से 3-3 बच्चों को प्रथम, द्वितीय ओर तृतीय स्थान के लिए चुना गया। सभी बच्चों को सर्टिफिकेट दिया गया और मिठाई बांटी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सांसद डॉ महेश शर्मा के प्रतिनिधि, संजय बाली रहे।
संस्था की अध्यक्ष डॉ ज़ीनत अंसारी ने बताया कि हम लोग बच्चो की होंसला अफ़जाई के लिए समय समय पर इस तरह के प्रोग्राम आयोजित करते रहते है,
प्राथमिक विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती गीता रानी ने संस्था का आभार व्यक्त किया, ओर आगे भी इस तरह के कार्यक्रमआयोजित करने के लिए कहा।
संस्था की तरफ से ज़ैद हसन, शेखर अग्रवाल, दिलशाद अंसारी, प्रज्वल मिश्रा, निखिल, शैंकी, अनन्या देव, क्रिस्टल, दीपांशी आदि सदस्य उपस्तिथ रहे।
दीवाली के उपलक्ष में पेंटिंग कॉम्पिटिशन