डॉक्टर-नर्स समेत 6 लोगों पर लगा महिला से सामूहिक दुष्कर्म का आरोप, वीडियो वायरल

नोएडा में जिला अस्पताल के एक स्टाफ नर्स व एक अन्य डॉक्टर सहित छह लोगों पर यौन शोषण का आरोप लगा है। पीड़िता का एक वीडियो वायरल हुआ है। दिल्ली की रहने वाली पीड़िता निठारी गांव में रहती है। पीड़िता का आरोप है कि वह अपने पति का इलाज कराने के लिए करीब तीन माह पूर्व जिला अस्पताल गई थी। आरोप है कि इलाज के दौरान आरोपित स्टाफ नर्स से मोबाइल नंबर ले लिया। बाद में उसे फोन करने लगा था। एक दिन वह पीड़िता की तबियत खराब होने पर उसे दवा देने के बहाने घर आ पहुंचा। आरोप है कि इस दौरान आरोपित ने दवा में नशीला पदार्थ खिला दिया। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि उसके बाद उसने दुष्कर्म किया व वीडियो बना लिया। बाद में उसी वीडियो को दिखा ब्लैकमेल करने लगा। आरोप है कि उसे एक दिन गाजियाबाद बुलाकर भी यौन शोषण किया गया, जिसमें अन्य आरोपित भी शामिल थे। पीड़िता ने इस मामले में पुलिस से शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। स्थानीय पुलिस ने इस प्रकार घटना की जानकारी से ही इनकार किया है।