बुलन्दशहर : गुलावठी नगर में गांधी संकल्प पदयात्रा के दौरान आए गौतमबुद्धनगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद डॉ.महेश शर्मा, एवं सिकंदराबाद विधानसभा क्षेत्र की विधायक विमला सोलंकी, को नवदीप सामाजिक विकास संस्था के राष्ट्रीय महासचीव एसएफ सुल्तानी एवं प्रदेश अध्यक्ष सचिन एन.वर्मा, ने नगर की प्रमुख समस्याओं के सम्बन्ध में ज्ञापन देकर इनका निराकरण कराने का अनुरोध किया साथ ही गुलावठी क्षेत्र को तहसील का दर्जा दिलाकर इसे हापुड़ जनपद में शामिल कराने की भी मांग रखी सांसद को सम्बोधित ज्ञापन में संस्था ने नगर गुलावठी के मुख्य मार्गों पर डिवाइडर तथा मुख्य चौराहों पर गोल चक्कर बनवाने, व नगर में बाल्मीकि समाज के शमशान घाट का सौंदर्यीकरण कराने व रास्ता बनवाने तथा नगर के रेलवे स्टेशन पर संगम एक्सप्रेस का स्टॉपेज कराने जैसी प्रमुख मांग रखी गई इस दौरान संस्था के सामाजिक कार्यों से अवगत होकर सांसद डॉ.महेश शर्मा, ने संस्था की सराहना की तथा संस्था के सामाजिक कार्यों तथा ज्ञापन में रखी गई मांगों पर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन भी दिया इस दौरान उन्होंने संस्था को स्वच्छता अभियान तथा पॉलिथीन निषेध अभियान चलाने के लिए भी प्रेरित किया ज्ञापन देने वालों में संस्था के मेरठ मण्डल अध्यक्ष संजय बी.लाल,नगर अध्यक्ष समाज कल्याण राजा दयाल,सोनू प्रजापति,वरुण वी.लाल,हरिप्रकाश प्रजापति,विपुल वी.लाल,सुरेन्द्र प्रजापति,सचिन सैनी,सुनील प्रजापति, आदि पदाधिकारी प्रमुख रूप से शामिल रहे ।