गुमशुदा लड़कियों को पुलिस ने सकुशल किया बरामद

 अगौता : स्थानीय पुलिस ने दो दिन पहले गांव गढिया से गुमशुदा दोनों लड़कियों को 24 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपुर्द किया है दरअसल बीते गुरुवार को थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम गढिया निवासी कुंवरपाल ने अगौता थाने पर सूचना अंकित करायी थी कि बुधवार को प्रातः उसकी पुत्री (उम्र-15 वर्ष) व पुत्री की सहेली(उम्र-14 वर्ष) घर से रोजाना की भांति गांव मे स्थित जनता आदर्श इण्टर कॉलेज में पढने गयी थी। जो अचानक लापता हो गयी है जिनको आसपास व रिश्तेदारों के यहाँ काफी तलाश किया परन्तु नही मिल सकी। इस सूचना पर तत्काल थाना अगौता पर अभियोग पंजीकृत कर पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा दोनों लड़कियों को सकुशल बरामद करने हेतु सम्भावित स्थानों पर तलाश की गयी पुलिस टीम द्वारा अथक परिश्रम करने के बाद आज गुमशुदा दोनों लड़कियों को कस्बा गुलावठी से सकुशल बरामद कर लिया गया है दोनों लड़कियों द्वारा पूछताछ में बताया कि वह दोनो सहेली है और घर से नाराज होकर नौकरी ढूंढने के लिए कहीं जा रही थी प्रभारी निरीक्षक अगौता श्री सुरेन्द्र सिंह द्वारा दोनो लडकियों के परिजनों को थाने बुलाकर उनके सुपुर्द किया गया लड़कियों को सकुशल बरामद करने पर परिजनों व जनता के लोगों द्वारा प्रभारी निरीक्षक अगौता एवं टीम को धन्यवाद देते प्रशंसा की गयी और कहा कि यदि जनता की सूचना पर पुलिस तुरंत ऐसे ही तत्परता दिखाये तो कोई भी अपराध या कोई अप्रिय घटना नहीं हो सकती । दरअसल अभी कुछ दिन पहले पूर्व थाना निरीक्षक को जनता से अमानवीय व्यवहार किये जाने के कारण जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक ने निलंबित कर दिया था जिनके स्थान पर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह को अगौता थाने का प्रभार सौंपा जिस पर कोतवाल



लगातार क्षेत्र में जनहित की सुरक्षा व उनकी समस्याओं को लेकर प्रशंसनीय कार्य कर रहे हैं।