प्रिंसिपल ने कि दो लड़कियों से छेड़खानी ब्राइट लाइफ स्कूल शिकारपुर

 


 



शिकारपुर : नगर में ब्राइट लाइफ स्कूल के प्रिंसिपल ने दो लड़कियों के साथ कि छेड़खानी प्रिंसिपल ने दोनों लड़कियों से कि अश्लील हरकत और दोनों लड़कियों के हाथ पकड़कर किस किया दोनों लड़कियां डर गयी व दोनों लड़कियों को प्रिंसिपल ने दी धमकी कि आपने अपने-अपने घर जाकर कुछ मत बताना वरना तुम्हें फैल कर दिया जायेगा पास नहीं किया जायेगा और लड़कियों के परिजनों ने स्कूल में जाकर किया हंगामा स्कूल मालिक ने परिजनों को बताया कि हमने प्रिंसिपल को स्कूल से निकाल दिया है आप कहते हो तो हम प्रिंसिपल को घर से बुला लाऊंगा लड़कियों के परिजनो ने कहा कि आप स्कूल तक बुला लाओं वाकी हम देख लेगे दोनों लड़कियों में डर पैदा है। स्कूल के मालिक ने परिजनों के साथ मिलकर प्रिंसिपल के खिलाफ शिकारपुर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस केस की जांच में जुटी हैै।