राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन निवारण कि टीम ने कोतवाली प्रभारी, को किया सम्मानित

शिकारपुर : राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन निवारण के पदाधिकारियों ने शिकारपुर कोतवाली में पहुँचकर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, का स्वागत किया व मिठाई भी खिलवाई और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया क्षेत्र व नगर कि कुछ समस्याओं के बारे में कराया अवगत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह, राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन निवारण के पदाधिकारियों ने कहा कि आप नगर में बहुत अच्छा कार्य करें राष्ट्रीय मानवधिकार संगठन निवारण के राष्टीय अध्यक्ष महेश मीना,ठाकुर के.पी.,हरीश पीडित,अफरस,अतुल चौधरी, आदि मौजूद रहे ।