शिकारपुर : नगर में अवैध रूप से बारूद का बम्ब बनाते समय हुआ विस्फोट हरिओम पुत्र संजय गम्भीर रूप से घायल घायल को किया हायर सेन्टर रेकर पत्रकारों ने इसकी समय से पहले शंका जताई थी प्रशासन ने अनसुना करते हुए इस पर कोई उचित कार्रवाई नहीं की ना ही कोई ध्यान दिया जिसके चलते विस्फोट हुआ है, इसे प्रशासन की लापरवाही कहें या मिलीभगत बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। शिकारपुर नगर वासी भगवान भरोसे सांस ले रहे हैं इस पर प्रशासन ने शिकंजा नहीं कसा तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।
शिकारपुर- अवैध पटाखे कंपनी में हुआ विस्फोट बडा़ हादसा होने से टला