शिकारपुर कोतवाली प्रभारी ने कोतवाली में दीये जलाकर स्टाफ के साथ दिपावली का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया

शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक उदय प्रताप सिंह,एस आई मेजर सिंह विर्क, ने शिकारपुर कोतवाली में दीयों को जलाकर अपने समस्त स्टाफ के साथ दीपावली का पर्व बड़े उल्लास के साथ मनाया और दीपावली पर मिठाई का कारोबार भी जमकर हुआ लोगों ने डायबिटीज समेत अन्य बीमारियों के भय को दरकिनार कर जमकर मिठाइयों की खरीददारी की हालांकि शुगर फ्री मिठाई कि भी खूब बिक्री हुई बड़े व्यवसायी एवं नेतागण अपने शुभचिंतकों को उपहार में देने के लिए जमकर मिठाई खरीदते नजर आए इसके साथ ही ड्राई फ्रूट्स व ब्रांडेड कम्पनियों के नमकीन एवं बिस्कटो के गिफ्ट पैकेट भी खूब बिके चॉकलेट के बड़े पैकेटो की भी खूब डिमांड रही जानकारों के मुताबिक दीपावली के पूजन तक इन वस्तुओं का करोड़ों का कारोबार होने की उम्मीद है।