शिकारपुर : नगर के कोतवाली परिसर में भाईचारा एकता कमेटी की ओर से एक बैठक आयोजित की गई बैठक की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी पदम सिंह, व पुलिस क्षेत्राधिकारी, के द्वारा की गई बैठक में अनेकों वक्ताओं ने कहा कि अयोध्या के श्री राम मन्दिर के पक्ष में फैसला आने के बाद क्षेत्र की जनता ने भाई चारा कायम कर एक मिसाल पेश की है इस मौके पर कोतवाली प्रभारी उदय प्रताप सिंह,कस्बा इंचार्ज मेजर सिंह विर्क,वेदप्रकाश शर्मा,महेन्द्र वाल्मीकि,आसमौहम्मद गाजी,नौशाद रेड़िमेड़ वाले,हिमान्शु गुप्ता,सलीम शैख,योगेश कन्फैशनरी वाले, आदि नगर के सैकड़ों गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
भाईचारा एकता कमेटी के द्वारा बैठक सम्पन्न