ग्रेटर नोएडा, के इंडिया एक्सपो सेंटर में आयुर्योग के आयोजन में कल दिनाँक 9 को योग गुरु बाबा रामदेवजी करेंगे शिरकत इंडिया एक्सपो सेंटर ऐंड मार्ट में आगंतुकों के लिए कल सुबह 7 बजे गेट खोल दिए जाएंगे। स्वामी विवेकानंद योग अनुसंधान संस्थान और भारतीय योग संस्थान के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ . एचआर नागेंद्र के नेतृत्व में देश में पहली बार आयुर्वेद , योग और प्राकृतिक चिकित्सा से जुड़े सभी योगियों , गुरुओं और विशेषज्ञों को जोड़ने की यह मेगा पहल की गई है । भारतीय चिकित्सा और लाइफस्टाइल परंपराओं के विज्ञान को बताने वाले इस चार दिवसीय भव्य आयोजन में दुनिया के सामने सबसे खास पेशकश की जाएगी। वास्तव में यह ऐसे दिग्गजों का एक विशाल समूह है , जिनकी आयुर्वेद , योग और प्राकृतिक चिकित्सा क्षेत्रों सभी में हिस्सेदारी है।
आयुर्योग के आयोजन में कल दिनाँक 9 को बाबा रामदेव करेंगे शिरकत