बुलन्दशहर : जनपद में दिसम्बर से बड़े स्तर पर मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा यह अभियान चार चरणों में चलेगा पहला चरण दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में, दूसरा चरण जनवरी सन् 2020 के प्रथम सप्ताह, तीसरा चरण फरवरी के पहले सप्ताह और चौथा चरण मार्च के पहले सप्ताह में चलाया जाएगा यह जानकारी जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. एके तालियान ने दी डा. तालियान ने बताया अभियान को लेकर महानिदेशक परिवार कल्याण डा. उमाकांत, के दिशा-निर्देशों के मुताबिक जिला स्तर पर तैयारी की जा रही है इसके लिये जल्द ही को-आर्डिनेशन बैठक व सर्वे का कार्य आरंभ किया जाएगा टीकाकरण अभियान से पहले स्वास्थ्य विभाग की टीम विश्व स्वास्थ्य संगठन और यूनिसेफ की टीमों के साथ मिलकर जिले में सर्वे करेगी सर्वे के दौरान ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित किया जाएगा जिन क्षेत्रों में टीकाकरण कम हुआ है सर्वे के दौरान टीकाकरण से छूटे आंशिक टीकाकरण और टीकाकरण न करवाने वाले परिवारों का पता लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जनपद में कुछ ऐसे परिवार हैं जो टीकाकरण से बचते हैं ऐसे परिवारों की काउंसलिंग की जाएगी और खसरा समेत सात बीमारियों के टीके लगाए जाएंगे जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत ईंट-भट्ठों और निर्माणाधीन साइट्स पर रहने वाले परिवारों के टीकाकारण पर विशेष जोर दिया जाएगा दोनों स्थान ऐसे हैं जहां परिवार एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट होते रहते हैं इसलिये सामान्य अभियान के दौरान इनके छूट जाने की आशंका बनी रहती है। उन्होंने बताया अभियान को सफल बनाने के लिये स्वास्थ्य विभाग, आईसीडीएस, शिक्षा, पंचायतीराज विभाग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग समेत 12 विभागों को शामिल किया गया है। मिशन का पहला चरण 2 दिसम्बर 2019, दूसरा चरण 6 जनवरी 2020, तीसरा चरण 3 फरवरी व चौथा चरण 2 मार्च से चलेगा प्रत्येक चरण एक सप्ताह का होगा क्या है मिशन इन्द्रधनुष अभियान भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 25 दिसम्बर 2014 में घोषित किया गया टीकाकरण कार्यक्रम है इन्द्रधनुष के सात रंगों को प्रदर्शित करने वाले इस मिशन का उददेश्य 2020 तक उन सभी बच्चों का टीकाकरण करना है जिन्हें टीके नहीं लगे हैं अभियान के तहत डिप्थीरिया,काली खांसी, हेपेटाइटिस बी,टिटनेस, पोलियो,टीबी, और खसरा समेत सात बीमारियों के टीके लगाए जाते हैं डा. तालियान ने बताया अभियान के तहत शुक्रवार को जिला अस्पताल के सभागार में सम्बन्धित स्टाफ को प्रशिक्षण दिया जाएगा उसी दौरान अभियान में ऐसे क्षेत्रों को लक्षित किया जाएगा जहां टीकाकरण कम हुआ है उन्होंने बताया केन्द्र सरकार की ओर से इस अभियान के तहत टीकाकरण की कवरेज को बढ़ाकर 90 फीसद तक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
अगले माह शुरू होगा टीकाकरण मिशन इन्द्रधनुष अभियान के तहत चार चरणों में लगेंगे टीके