अगौता पुलिस ने चलाया वाहन चैकिंग अभियान,वाहन चालकों में मचा हड़कंप

बुलन्दशहर यातायात माह के अंतिम सप्ताह में जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशनुसार चलाये जा रहे अभियान के तहत अगौता पुलिस ने बागवाला चौराहा, गढिया चौराहे पर संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों की चैकिंग की जिसमें बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे लोगों के बडी तादाद में चालान काटे,जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। अगौता पुलिस के उपनिरीक्षक ऋषिपाल सिंह, मुनेश कुमार,कांस्टेबल अशोक कुमार,भागमल सिंह,लोकेश कुमार टीम के साथ जबरदस्त चैकिंग की जिसमें 20 वाहनों का चालान किया गया एव 11000 रुपये नगद समन शुल्क भी वसूला कई वाहन स्वामियों को यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कडी हिदायत देकर छोड़ा गया बता दें कि नवम्बर माह में अंतिम सप्ताह में यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ बुलंदशहर पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है।