अयोध्या मामले को लेकर प्रशासन का सहयोग करेगी भारतीय किसान यूनियन अंबावता

नोएडा -बुधवार को जिला प्रशासन द्वारा अयोध्या मामले को लेकर सेक्टर 126 में स्थित अमेठी विश्वविद्यालय मैं सामाजिक संस्थाओं की एक शांति बैठक आयोजित की गई बैठक में भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिला प्रभारी महेश कसाना ने जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को आश्वासन दिया की अयोध्या मामले में जो भी उच्चतम न्यायालय का निर्णय आएगा उसमें भारतीय किसान यूनियन अंबावता जिला प्रशासन का पूरा सहयोग करेगी इसके लिए भारतीय किसान यूनियन अपने सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की एक बैठक बुलाकर सभी गांवों में जाकर स्थानीय लोगों को जागरूक करने का भी काम करेगी ।