ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर स्थित जिला अदालत परिसर में पेशी पर आए बाइक बोट फर्जीवाड़े के मुख्य आरोपी संजय भाटी ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता करते हुए धमकी भी दी। विरोध पर आरोपी ने हंगामा भी किया। आरोपी पर पेशी पर आने के दौरान निवेशकों से रंगदारी मांगने का भी आरोप है। पूरे मामले को मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने मोबाइल में रिकार्ड किया और आला अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी है। सूचना पर एसएसपी वैभव कृष्ण समेत पुलिस बल मौके पर पहुंचा। *सूरजपुर थाना कोतवाली , थाना प्रभारी जितेंद्र दीक्षित* ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बाइक बोट फर्जीवाड़े का मुख्यारोपी संजय भाटी और उसके कई साथी लाखों लोगों से करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में लुकसर जेल में बंद हैं। आरोपी के खिलाफ दादरी कोतवाली समेत अन्य राज्यों के जिलों में 60 से अधिक केस दर्ज हैं। शनिवार को संजय भाटी को पेशी पर जिला अदालत लाया गया था। इसी दौरान आरोपी के कुछ साथी उसके पास पहुंच गए। आरोप है कि संजय किसी से मोबाइल लेकर बात करने लगा। जब पुलिसकर्मियों ने पुलिस अभिरक्षा में मोबाइल पर बात करने का विरोध किया तो इस पर वह भड़क गया। उसने पुलिसकर्मियों से अभद्रता और गाली गलौच की। सूत्रों का कहना है कि आरोपी ने चौकी इंचार्ज को घर से उठवाने की धमकी देते हुए कहा कि तू मेरा क्या कर लेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यूं ही नहीं बढ़ा संजय भाटी का दुस्साहस देश के लाखों लोगों से करोड़ों की ठगी के आरोपी संजय भाटी का दुस्साहस ऐसे ही नहीं बढ़ा है। आरोपी पुलिस के कई जगह दबिश देने के बावजूद गिरफ्तार नहीं हो पाया था। आरोपी ने जिला अदालत में समर्पण किया था। इसके कई माह बाद भी फर्जीवाड़े में शामिल आरोपी के कई करीबी अब भी फरार हैं। इन आरोपियों के खातों में भी फर्जीवाड़े की रकम है। वहीं, इस रकम से जो संपत्ति खरीदी गई है, उसे भी जब्त करने की कार्रवाई नहीं की गई है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी, संपत्ति जब्त करने और सीबीआई जांच की मांग को लेकर पीड़ित 5 माह से प्रदर्शन कर रहे हैं।सं जय भाटी पेशी पर आने के दौरान लोगों से रंगदारी मांग रहा था। आरोपी मोबाइल पर बात कर रहा था और पुलिसकर्मी के विरोध करने पर अभद्रता व गाली गलौच करने लगा। आरोपी के खिलाफ रंगदारी, सरकारी कार्य में बाधा आदि धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है।