जहांगीराबाद : नगर में धर्मेन्द्र मिश्रा की बेटी ने बिहार में न्यायिक सेवा में जज बनकर महत्वाकांक्षी बेटियो के जज्बे को उड़न पंख लगाऐ घर पर लगा बधाई देने वालो का तांता पिता बोले बेटी बढ़ाया मेरा अभिमान नगर के समाजसेवी धर्मेन्द्र मिश्रा की बेटी हिमशिखा मिश्रा, ने बिहार में न्यायिक सेवा में जज बनकर नगर के सम्मान को उच्च शिखर पर पहुचाया हैं घर पर बधाई देने वालो का आनाजाना लगा हुआ है चाचा भूपेन्द्र मिश्रा व चाची राजबाला मिश्रा ने बताया की हमारी भतीजी हिमशिखा मिश्रा शुरू से ही पढ़ने होशियार थी पढ़ाई पूरी करके उसका देश सेवा करनें का मन था इसलिए उसने न्यायिक सेवा का फील्ड चुना और आज भगवान ने उसे उस पद पर पहुंचाकर देश की जनता की सेवा करनें का मौका दीया न्यायिक सेवा में जज बनी हिमशिखा मिश्रा की बुआ वर्षा शर्मा ने कहाँ की आमतौर पर देखा गया हैं की हम बेटियो की पढ़ाई को बीच में ही रोक देते जिससे उनके अन्दर छिपी प्रतीभा नही निकलती जब की जितना हम बेटो को पढ़ाने के लिऐ जोर देते हें अगर बेटियो को भी पढ़ाया जाऐ तो वह भी आसमान की उचाई को छू सकेंगी यह हिमशिखा मिश्रा, ने बिहार न्यायिक सेवा में जज बनकर साबित कर दिया है।
बिटिया ने किया जज बनकर नगर व परिवार का नाम रोशन