बुलन्दशहर : जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, ने तहसील डिबाई के अन्तर्गत बेलोन माता मन्दिर पहुँचकर पूजा अर्चना करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया।
इस मौके पर जिलाधिकारी ने मंदिर परिसर का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि माता के मन्दिर में दर्शन के लिए दूर दूर से श्रद्धाल आते हैं अत : आने वाले लोगो को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसकी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए श्रद्धालुओं के ठहरने के लिये धर्मशाला शौचालय अन्य व्यवस्था करने पर जोर दिया उन्होंने परिसर में पुराने प्राइमरी स्कूलो का निरीक्षण करते हुएजर्जर हालत में भवनों का निस्तारण करने के निर्देश तहसीलदार को दिए मन्दिर के जीर्णोद्धार एवं सौन्दर्यकरण कराये जाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता लो.नि.वि.को निर्देशित करते हुए कहा कि मन्दिर की रंगाई पुताई तथा पीने के पानी आदि के कार्य का प्रस्ताव तैयार किया जाए उन्होंने तहसीलदार को निर्देश दिए कि मन्दिर की भूमि पर अवैध कब्जे को तत्काल कब्जामुक्त कराया जाए इस मौके पर तहसीलदार हीरालाल सैनी,अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, सहित मन्दिर के पुजारी उपस्थित रहे।
बुलन्दशहर जिलाधिकारी व एसएसपी ने बेलोन माता मन्दिर पहुँचकर पूजा अर्चना की मन्दिर परिसर का किया निरीक्षण