छतारी वन विभाग की मिली भगत से काटे जा रहे पेड़

 बुलन्दशहर : छतारी हर साल सरकार द्वारा प्रदेश भर में अभियान चलाकर पौधा रोपण कराया जा रहा है वही दीपावली के बाद से जनपद में वायु प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ा हुआ है जिसको लेकर जिलेभर में सभी स्कूलों तक की छुट्टी करनी पड़ी। वही छतारी क्षेत्र के गांव सिद्धपुर के निकट वन विभाग के अधिकारियों की मिली भगत से आम के सैकड़ों हरे पेड़ काटे जा रहे हैं छतारी क्षेत्र के गांव सिद्धपुर के निकट देर रात से लकड़ी ठेकेदार धड़ल्ले से आम के बाग में पेड़ों की कटाई की जा रही है जो की पूरी तरह से प्रतिबंधित है इसके बावजूद भी ठेकेदार वन विभाग के कर्मचारियों की मिली भगत से आम के हरे भरे पेड़ों को कटा जा रहा है देर रात से आम के बाग में कटाई जारी है अब तक ठेकेदार द्वारा कई दर्जन आम के हरे पेड़ काट दिए गए हैं जबकि जनपद में वायु प्रदूषण जहरीला मापा गया है लेकिन वन विभाग के अधिकारियों ने सांठ-गांठ कर आम की हरी लकड़ी का कटान कराया जा रहा है ठेकेदार का कहना कि उसके पास 35 पेड़ काटने की अनुमति है वन विभाग के वन रक्षक दीपक कुमार ने बताया कि डीएफओ महोदय द्वारा 35 आम के पेड़ काटने की अनुमति दी गई है।