झोला छाप क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मारा छापा

अगौता : क्षेत्र में अवैध रूप से चल रहे एक झोलाछाप महिला डाक्टर के क्लीनिक पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने छापा मारकर क्लीनिक को सीज कर दिया अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा० भूदेव सिंह ने बताया कि काफी समय से इस क्लीनिक पर अवैध रूप से गर्भपात कराने की शिकायत मिल रही थी शनिवार की सुबह करीब 9 बजे औरंगाबाद क्षेत्र से गर्भपात कराने आई महिला का गर्भपात होने से पहले ही टीम ने छापा मार दिया। डा० भूदेव सिंह, ने बताया कि क्लीनिक को अवैध रूप से चलाया जा रहा था जिसे सीज कर दिया गया है व महिला डाक्टर को नोटिस जारी कल एक सप्ताह में जबाब मांगा है।