बुलन्दशहर : जिलाधिकारी द्वार 14 व 15 को विद्यालय बन्द करने के थे आदेश आदेश मिलने के बाद भी नगर में केंद्रीय विद्यालय में संचालित है कक्षा 10 व 12 विद्यालय के गार्ड ने दी विद्यालय खुले होने की जानकारी प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी से बात कर विद्यालय खोलने की बात कही प्रधानाचार्य द्वारा नही दी गई बच्चों को सूचना आखिर क्यों।
जिलाधिकारी के आदेशों की उडाई जा रही धज्जियां