कविता वूमैन कम्पनी के श्रमिकों ने उपश्रम आयुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर अधिकारियों के समक्ष रखी समस्याएँ

नोएडा, मैसर्स कविता वूमैन वियर प्रा0 लि0 बी-33 सैक्टर-85 फेस-2, नोएडा के श्रमिकों ने प्रबन्धक द्वारा श्रम कानूनों के तहत मिलने वाली सुविधाएॅ और दीपावली पर बोनस दिये जाने की मांग करने पर अनुचित श्रम आचरण के तहत गैर कानूनी तरीके 45 श्रमिकों को नौकरी से निकाल दिये जाने के खिलाफ बुधवार 06 नवम्बर 2019 को श्रम कार्यालय सैक्टर -3 नोएडा पर सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा, राम स्वारस्थ व श्रमिक नेता चांदनी, सविता के नेतृत्व में प्रदर्शन कर अधिकारियों को कम्पनी प्रबन्धन द्वारा की जा रही मनमानी से अवगत कराया और श्रम कानूनों को लागू कराने और कार्य से रोके गये श्रमिकों को फिर से क्षति-पूर्ति सहित कार्य पर बहाल करवाने की मांग की। श्रम विभाग द्वारा कम्पनी प्रबन्धकों को बुलाकर पक्षों में वार्ता करायी लेकिन कोई सहमति पक्षों में नहीं बन पाई तो श्रम विभाग ने दोनों पक्षों को पुनः 08 नवम्बर 2019 को वार्ता के लिए तिथि निश्चित कर दी श्रमिक नेताओं ने कहा कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे कम्पनी स्तर पर आन्दोलन करेगें।