बुलन्दशहर : खुर्जा नगर में जेठानी के भाई ने दिया था रेप को अंजाम पीड़ित ने बताया है कि दिनांक 07/10/2019 को रात्रि करीब 11:30 बजे में अकेली घर सो रही थी तभी मेरी जेठानी का भाई कपिल पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी पूठरी थाना अहमदगढ़, घर पर आया और उसने मुझको घर पर अकेली देख कर जबरदस्ती मुंह बन्द करके मेरे साथ गलत काम किया। और गलत काम करने के बाद पीड़िता को धमकी व गाली देते हुए कहा कि अगर यह बात तूने किसी और से कहीं तो तुझको जान से मार दूँगा इसी बीच पीड़िता का पति घर पहुंचा तो उसने आप बीती बताई तो पीड़िता के पति ने 100 डायल को सूचना दी तो डेढ़ घंटे बाद 100 डायल मौके पर पहुंची। तब तक आरोपी कपिल मौका पाकर वहाँ से फरार हो गया वही दूसरे दिन इस मामले में कोतवाली पुलिस ने सम्बन्धित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं की है पीड़िता लगातार काट रही कोतवाली के चक्कर पीड़िता ने पुलिस पर लगाया आरोपी से साठगाँठ का गम्भीर आरोप 40 दिन बीतने के बाद भी पुलिस नही लगा पा रही आरोपी का कोई सुराग। पीड़िता व उसका पति न्याय के लिये लगा रहा पुलिस से गुहार पीड़िता का का कहना है कि पुलिस हमारी नही कर रही कोई सुनवाई पीड़िता ने इस मामले को लेकर पुलिस कप्तान से भी लगाई न्याय की गुहार पीड़िता का कहना है कि हम कप्तान ऑफिस में भी तीन-चार बार प्रार्थना पत्र देकर लगाई है न्याय की गुहार लेकिन अभी तक नहीं की गई कोई सुनवाई पीड़िता के पति ने खुर्जा क्षेत्रीय विधायक पर भी आरोप लगाया है पीड़िता का आरोप हैं कि क्षेत्रीय विधायक व उसके चाचा एवं भाई ने दबाव बना कर फैसला करने की बात कही वही पुलिस पर भी दबाव बना कर 25 दिन तक नहीं होने दिये पीड़िता के बयान पुलिस पर विधायक के कारण ही आरोपी खुलेआम घूम रहा है अभी तक नहीं लिया पुलिस ने आरोपी को गिरफ्त में आखिर क्यों खुर्जा नगर पुलिस बलात्कार के मामले में कर रही हैं लापरवाही कब तक खुलेआम घूमता रहेगा बलात्कार का आरोपी।
खुर्जा, 40 दिन बीतने के बाद भी खुर्जा नगर पुलिस बलात्कार के मामले में नही कर रही कोई कार्यवाही