माँ अवंतिका देवी गंगा घाट पर हजारों श्रृद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

बुलन्दशहर : अहार क्षेत्र के सिद्ध बाबा गंगा घाट और मां अवन्तिका देवी गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने मां भागीरथी में डुबकी लगाई प्रातःकाल से ही घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लग गया जो देर शाम तक जारी रहा भक्तों ने गंगा मैया में स्नान कर घाट पर धार्मिक अनुष्ठान सम्पन्न कराये बच्चों के माथे पर चंदन का तिलक लगाया पुरोहितों को दक्षिणा दी। उसके पश्चात मां अवन्तिका देवी मंदिर एवं माता रुक्मिणी बल्लभ मन्दिर में विधिवत पूजा अर्चना कर मनौती मांगी मन्दिर परिसर में मेले में लगीं दुकानों से श्रृद्धालुओं ने जमकर खरीदारी की भक्तों ने बागवाली देवी मन्दिर पर दर्शन कर प्रसाद वितरण किया गांव मुबारक पुर में मार्ग संकरा होने के कारण करीब एक घंटे जाम रहा जो पुलिस द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद खुल सका उधर गांव औरंगाबाद ताहारपुर के सिद्ध बाबा घाट पर श्रद्धालुओं ने गंगा मैया में स्नान किया और सिद्ध बाबा गुरू गोरखनाथ मन्दिर में विधिवत पूजन किया दिनभर भक्तों की भीड़ लगी रही मुकददम के बाग से घाट तक और भाटी फार्म,भोले बाबा से आगे गेट तक रास्ता संकुचित होने के कारण लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से भक्तों ने मार्ग का चौड़ीकरण कराने की मांग की है जिससे वाहनों के आने जाने में दिक्कत नहीं उठानी पड़े।