मुख्य अभियंता के कार्यालय पर धरना जारी

बुलन्दशहर : मुख्य अभियंता कार्यालय पर जूनियर इंजीनियर संगठन ,यू पी बिजली बोर्ड एंप्लाइज यूनियन, राज्य विद्युत परिषद, प्राविधिक कर्मचारी संघ,निविदा संविदा कर्मचारी सेवा समिति के सभी सदस्यों ने संयुक्त समिति के बैनर तले एक स्वर से निगम द्वारा घोषित मेगा डिस्कनेक्शन का बहिष्कार कर जीपीएफ घोटाले के विरोध में विरोध प्रदर्शन किया सभा को सम्बोधित करते हुए यूपी बिजली बोर्ड इम्पलाइज यूनियन के महासचिव कामरेड सुरेन्द्र सिंह ने कहा कि सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के चलते आए दिन नए-नए घोटाले हो रहे हैं बिजली कर्मचारियों के जीपीएफ घोटाले का मुख्य कारण भी सरकार की यही जनविरोधी नीति है सरकार बिजली विभाग को निजी क्षेत्र के हवाले करने का षड्यंत्र कर रही है जिसके तहत कर्मचारियों की भविष्य निधि को भी निजी कंपनियों के हवाले कर दिया गया वही कंपनियां कर्मचारियों की खून पसीने से कमाई गई राशि को हड़प कर बैठ गई हैं योगी सरकार भ्रष्ट कंपनी के खिलाफ कार्रवाई न करके उल्टे कर्मचारियों इंजीनियर के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई कर रही है जूनियर इंजीनियर एसोसिएशन के नेता आरसी द्विवेदी ने कहा कि सरकार की किसी भी दंडात्मक कार्रवाई का पुरजोर विरोध किया जाएगा और सभी स्तर के कर्मचारियों को संगठित करके आर पार की लड़ाई की जाएगी यदि सरकार ने भविष्य निधि के रकम को कर्मचारियों के खातों में नहीं भेजा तो पूरे प्रदेश भर की बिजली आपूर्ति ठप्प कर दिया जाएगा सभा को एसडीओ शिकारपुर सोमदत्त सोलंकी हरीश चौधरी रविंद्र सिंह देवपाल सिंह श्रीकृष्ण कांत शैलेंद्र शर्मा, आदि ने भी संबोधित किया सभा की अध्यक्षता सुरेश चंद शर्मा, व संचालन राजू सक्सेना, ने किया।