पहासू कस्बा इंचार्ज ने चलाया पहासू के बैंको में संघन चैकिंग अभियान

 पहासू  : एसएसपी के दिशा निर्देशानुसार थाना पहासू एस आई अशोक कुमार ने पहासू के लगभग सभी बैंको में चलाया संघन चैकिंग अभियान, अभियान के दौरान बैंको में मिला जामवाड़ा तो एस आई अशोक कुमार, ने कि पूछताछ आप कैसे बैठे हो लोगों ने बताया कि हम बैंक में पैसे डालने आयें है। तो किसीने बतया पैसे निकालने आए हैं, एस आई, ने बैंको के बहार कुछ लोग खड़े मिले तो लोगों से पूछताछ कि आप कैसे खड़े हों कुछ लोगों ने बताया कि हमारे साथ वाले बैंक में गये हुए हैं, तो कुछ लोगों ने बताया कि हम काम से खड़े है। तो कोई नजर बचाकर चलता बना।