पहासू मैं नायब तहसीलदार थाना प्रभारी पहासू ने पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च

पहासू : नगर में अयोध्या फैसले को लेकर शांति बनाए रखने के लिए नायब तहसीलदार शिकारपुर थाना प्रभारी पहासू ने पुलिस बल के साथ पहासू नगर की गलियों में पैदल मार्च किया जिसमें स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी सहयोग किया उसके बाद पहासू नगर चौकी मैं, तहसीलदार आदि। आला अधिकारियों ने शांति समिति की बैठक आयोजित की सभी से शांति व्यवस्था को बनाए रखने की अपील की है किसी भी प्रकार की कोई असामाजिक गतिविधि दिखाई देती है या कोई करता है तो उसके लिए तुरंत पुलिस प्रशासन को संपर्क करें कानून व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग करें।