फरार 15000 का इनामी बदमाश पहासू पुलिस ने धर दबोचा

 ( स्वाट टीम क्राइम ब्रांच व थाना पहासू पुलिस द्वारा जनपद एटा से डकैती की घटना में वांछित ₹15000 का पुरस्कार घोषित अपराधी मदनलाल गिरफ्तार अवैध असला कारतूस बरामद )


पहासू : बुलन्दशहर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, के आदेश अनुसार अपर पुलिस अधीक्षक अपराध शिवराम यादव, अपर पुलिस अधीक्षक देहात हरेंद्र कुमार, के कुशल निर्देशन में दिनांक 11/11/ 2019 को प्रभारी निरीक्षक स्वाट टीम सुधीर कुमार त्यागी ने पुलिस फोर्स के साथ पहासू क्षेत्र में तलाश वांछित अपराधी व पुरस्कार घोषित अपराधियों की धरपकड़ में मामूर होकर शिकारपुर तिराहे पहुंचे, जहां पर पूर्व से ही थाना अध्यक्ष पहासू दिनेश प्रताप सिंह, में पुलिस फोर्स के साथ मौजूद मिले पुलिस टीम संयुक्त रूप से शिकारपुर तिराहे पर संदिग्ध वाहन व्यक्तियों की चेकिंग करने लगी कि कुछ देर बाद पहासू काली नदी की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसको टोर्च की रोशनी दिखाकर रुकने का इशारा किया गया तो उक्त व्यक्ति पुलिस को देखकर पीछे मुड़कर तेजी से गांव पीतमपुर की तरफ चलने लगा पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर समय रात्रि 10:30 बजे अभियुक्त को अवैध असला सहित गिरफ्तार कर लिया,गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता, मदनलाल पुत्र रामप्रसाद निवासी मुबारकपुर माफी, थाना ढोलना, जनपद कासगंज, एक तमंचा, 315,बोर, दो जिंदा कारतूस बरामद किये, गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के अंतर्जनपदीय डकैत, लूटेरा, चोर, है। जो थाना कोतवाली देहात जनपद एटा पर पंजीकृत मुकदमा संख्या 315/19 धारा 395 /411 मैं वांछित चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा ₹15000, का पुरस्कार घोषित किया गया था अभियुक्त के विरुद्ध कई थानों पर डकैती, लूट, चोरी, गैंगस्टर,आदि । संगीन अपराधों के निम्न अभियोग पंजीकृत हैं अभियुक्त मदनलाल का अपराधिक इतिहास । करीब 15 मुकदमे दर्ज हैं। अभियुक्त के खिलाफ पहासू थाना में   अभियोग पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।