प्रभारी निरीक्षक ककोड़ को तत्काल प्रभाव से एसएसपी ने किया लाईन हाजिर

बुलन्दशहर : प्रभारी निरीक्षक ककोड़ दुर्गेश कुमार के विरूद्ध एक वीडियो एवं वाट्सएप्प की चैट वायरल होने के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण से करायी गयी जाँच से लगायें गए आरोप प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होने एवं आरोपों की गम्भीरता को दृष्टिगत रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा निरीक्षक दुर्गेश कुमार, को तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित किया गया है उक्त प्रकरण की विस्तृत जाँच विशाखा समिति के सुपुर्द कर दी गयी है।