पुलिस व बदमाशों में हुई मुठभेड़ एक गिरफ्तार एक मौके से हुआ फरार

 जलालपुर गौर संस मिक्सर प्लांट के सामने थाना बिसरख पुलिस व बदमाशो के बीच हुई पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है एवं एक बदमाश मौके से फरार हो गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा मय 3 जिंदा व 1 खोखा कारतूस बरामद हुआ है। घायल बदमाश को उपचार हेतु अस्पलात भेजा गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी पर थाना बिसरख से 25000 रुपये का पुरस्कार घोषित था। अभियुक्त बिल्लू दुजाना गैंग का शार्प शूटर एवं थाना फेज 3 का हिस्ट्री शीटर है। अभियुक्त द्वारा 3 अक्टूबर को गौर सिटी सोसाइटी में अनिल चौहान पर फायरिंग की घटना की गई थी, 11 नवंबर को दिल्ली में सीमेंट कारोबारी ऋषिराज पर रंगदारी हेतु फायरिंग की घटना की गई थी एवं थाना फेज 3 क्षेत्र में सोनू त्यागी नाम मे व्यक्ति  पर फायरिंग की घटना कारित की गई थी। अभियुक्त उक्त तीनो घटनाओ में वांछित चल रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता अरुण पुत्र रामसिंह निवासी मामूरा थाना फेज 3 नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर।
(बरामदगी का विवरण) 
 1. एक तमंचा मय 3 जिंदा व 1 खोखा कारतूस।
 2. एक अपाचे मोटरसाइकिल नंबर UP 21 BD 1972 अभियोगों का विवरण (1). मु0अ0सं0 1102/2019 धारा 307/384/120बी भा0द0वि0 थाना बिसरख जिला गौतम बुद्ध नगर।( 2) मु0अ0सं0 414/2019 धारा 384/120बी भा0द0वि0 थाना फतेहपुर बेरी दिल्ली। (3) मु0अ0सं0 1239/2019 धारा 307/120बी भा0द0वि0 थाना फेज 3 नोएडा जिला गौतम बुद्ध नगर।