रामायण सीरियल में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने रामघाट में पधारने पर जनता को बताया धन्यवाद का पा

 


बुलन्दशहर : रामघाट में जागरण में भाग लेने आए रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा वर्षों से चल रहे राम मन्दिर विवाद पर सर्वोच्च  न्यायालय ने एक ऐतिहासिक फैसला सुना कर उपहार का रूप दिया है रामघाट की पावन भूमि पर गत वर्षो की भान्ति भाभी जी घर पर हैं जीजाजी छत पर हैं हप्पू की उल्टन पलटन के लेखक मनोज संतोषी द्वारा कराए गए जागरण में उपस्थित हुए दर्शकों को सम्बोधित करते हुए रामायण में राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने कहा कुछ दिनों से गर्मा गर्मी चल रही थी सभी जानते हैं सर्वोच्च न्यायालय ने ऐतिहासिक राम मन्दिर पर फैसला सुना कर उपहार का रूप दिया है यह सबसे अच्छी बात है यह फैसला सालों पहले ही आ जाना चाहिए था लेकिन चलो दूर आए दुरुस्त आए इसका सभी समुदाय सभी धर्म के लोगों ने देशवासियों ने स्वागत किया है संयोग से वे बधाई के पात्र हैं और इस कार्यक्रम के लिए उससे पहले यह पता नहीं थी यहां आने के पहले यह फैसला आ जाएगा यह भी राम की कृपा है उन्होंने आज यहां इस पवित्र भूमि रामघाट पर आने का मौका मिला यह सौभाग्य की बात है उसके लिए मैं इस पवित्र भूमि पर जन्मे मनोज संतोषी और अग्रवाल जी का आभार प्रकट करता हूँ गोविंल ने कहा इस पवित्र भूमि पर जन्मे मनोज संतोषी यहां से निकलकर मुम्बई में जाकर बहुत अच्छा एक ऐसा मुकाम प्राप्त किया जिसको पाने के लिए लोग पूरा जीवन लगा देते हैं एक बहुत अच्छे इंसान लेखक संगीतकार हैं, इनके बहुत अच्छे संगीत गीत है तथा टीवी सीरियल के नाटक भाभी जी घर पर हैं जीजाजी छत पर हैं उल्टन पलटन जैसे अच्छे नाटक लिखे हैं जो टीवी पर चल रहे हैं उन्होंने कहा आप सब ने रामायण में जो प्यार दिया सम्मान दिया उसके लिए शब्दों में शुक्रिया का बयान नहीं किया जा सकता रामायण में जो पहली बार आई थी सन 1986 से 1988 तक यह चलकर उसको 36 साल हो गए उसका उसी तरह प्यार मेरे ऊपर बरकरार है उसके लिए परमात्मा ने मेरे ऊपर बड़ी कृपा की है और साथ में राम नाम का जो नाम जुड़ा है राम नाम की जो महिमा है उसको आप सभी जानते हैं इस तरह से उस महिमा का बखान किया गया है उन्होंने कहा रामायण दोहा में राम नाम की मणि जिओ भरे जीत ही द्वार तुलसी बाहर भीतर बाहर ही जयौ छियासी उजियार जिसका मतलब है राम नाम की जो मणि है उसको अपनी जीव के द्वार  पर रख ले जैसे घर  की दैहरी पर दीया रखा जाता है जो बाहर भी उजाला करता है और अंदर भी करता है उसी प्रकार राम नाम की मणि को जीव के द्वार पर रख लेना चाहिए उससे मन के अंदर भी उजाला हो जाएगा और बाहर संसार में भी उजाला हो जाएगा यह है राम नाम की मणि व यह राम नाम की महिमा उन्होंने कहा रामायण सिखाती है कि परिवार में समाज में रिश्ते कैसे होने चाहिए और शत्रु के साथ कैसे रिश्ते होने चाहिए हमको रामायण सिखाती है जब यह बात आती है तो राम के साथ रावण का नाम सर्वोपर होता है रावण बहुत विद्वान था उससे ज्यादा कोई विद्वान नहीं था यह भी कहा जाता है कि अगर उसको मोक्ष प्राप्त करना है तो राम के हाथों द्वारा मरना होगा इसीलिए राम से रावण ने शत्रुता कि मुझे राम मार देंगे मेरी मृत्यु हो जाएगी जिससे मुझे मोक्ष प्राप्त हो जाएगा । उन्होंने कहा रामायण से हमको बहुत ज्ञान प्राप्त होता है उस समय रावण के रथ का पहिया तलवार सभी को तहस-नहस कर दिया था और एक पल ऐसा आया जो रावण रथ पर चलने वाले रावण को धरती पर खड़ा होना पड़ा था अरुण गोविल ने रामायण में जो डायलॉग दिए थे उनको प्रस्तुत किया इस मौके पर भाभी जी घर पर जीजाजी छत-छत पर हैं कि लेकर मनोज संतोषी ने कहा मां की कृपा से जागरण हो रहा है आप सभी लोगों का प्यार है आपके गांव का नाम रोशन हो रहा है उन्होंने कहा जनवरी में टीवी सीरियल का नाटक आवारा भवरे आने वाला है आप सभी लोगों ने जो शांति व्यवस्था बनाए रखी उसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।