रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया(आ ) ने गत शुक्रवार को कॉंस्टीटूशन क्लब माबलंकर ऑडिटोरियम नई दिल्ली में कार्यकर्ता सम्मेलन हुआ कार्यक्रम का आयोजन उत्तर भारत अध्यक्ष विपिन कुमार शर्मा युवा प्रकोष्ठ, एवम उत्तर भारत उपाध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ ध्यान सिंह कसाना ने किया मुख्य अतिथि रामदास आठवले सामाजिक न्याय एवम अधिकारिता मंत्री भारत सरकार एवम राष्ट्रीय अध्यक्ष रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आ ) का सभी कार्यकर्ताओं
ने फूल माला पहना कर स्वागत किया मंच पर आसीन शीर्ष नेतृत्व ने बारी-बारी से कार्यकर्ताओ को सम्बोधित किया रामदास आठवले ने अपने भाषण से सभी पार्टी कार्यकर्ताओ को नई ऊर्जा प्रदान की और बताया कि जल्द ही देश के सभी राज्यों में पार्टी संगठन का गठन किया जायेगा आने वाले विधान सभा चुनावो में उत्तर प्रदेश में पार्टी बीजेपीcc के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी सभी कार्यकर्ता पार्टी को मज़बूत करने का प्रयास करें, करो हक़ की बात, हमारे साथ का नारा दिया कोई सताए,हमें बताये तथा जाति छोड़ो ,समाज जोड़ों के नारे के साथ लोगो के बीच जाये अब जाति के नाम पर राजनीति करने तथा दलितों का हक़ खाने बाली मायावती को नहीं बक्सा नहीं जायेगा स्वर्गीय काशीराम बाबा साब भीम राव अम्बेडकर की विचार धारा को लेकर चले थे लेकिन मायाबती ने बाबा साब का फोटो लगाकर दलितों को गुमराह करने का कार्य किया रिपब्लिकन पार्टी ही बाबा साब के द्वारा गठित की गयी पार्टी हैं विपिन कुमार शर्मा ने देश से भय भुखमरी,भ्रष्टाचार को मिटाने का संकल्प लिया तथा सभी कार्यकर्ताओं को अपने ऊर्जा वान भाषण से सम्वोधित किया,ध्यान सिंह कसाना ने कहा कि आज हम सभी कार्यकर्ताओं को रामदास आठवले के अंदर बाबा साब अम्बेडकर की छवि नजर आती हैं कार्यकर्ताओं को अबधूत महाराज ,मंजू छिब्बर ,कन्हैया लाल बृजवासी मथुरा ,शिवराम शर्मा शकील शैफ़ी लता रानी आदि शीर्ष नेतृत्व ने सम्वोधित किया कार्यक्रम मेंबिशेष रूप से किरणपाल गुर्जर,रिंकू कश्यप खेड़ा पहासू, डॉ हरिश्चंद्र मथुरा,जोगिन्दर मुजफ्फर नगर ,बर्मन ,दयानन्द , के पी सिंह ,अजीज खान सहारनपुर ,अहमद आदि कार्य कर्ताओ ने भाग लिया
रिपब्लिकन पार्टी ऑफ़ इंडिया (आ) ने किया कार्यकर्ता सम्मेलन